Gangajal Ke Totke : गंगाजल को मोक्षदायिनी माना जाता है। जीवन में सफलता पाने के लिए गंगा जल के उपाय चमत्कारी साबित हुए है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, नियमों का पालन करते हुए गंगाजल के उपाय करने से मनचाही सफलता प्राप्त होती है। जीवन यात्रा में आने वाले कष्टों और बाधाओं से मुक्ति पाने लिए मां गंगा की शरण में जाने से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष शास्त्र में गंगा जल के टोटकों के बारे में बताया गया है।आइये जानते है गंगाजल के आसान टोटके के बारे में।
पढ़ें :- Kaal Bhairav Jayanti 2024 : इस दिन मनाई जाएगी काल भैरव जयंती , जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व
रोजगार में सफलता
रोजगार की तलाश कर रहे लोग लगातार 40 दिन तक पीतल के लोटे में साधारण जल भरकर उसमें गंगाजल की 11 बूंदे डालें। इस जल को 5 बेलपत्र के साथ पवित्र शिवलिंग में अर्पित करें। ऐसा करने से नौकरी मिलने का मार्ग प्रशस्त होने लगता है।
दूर होगी विवाह की अड़चन
विवाह के लिए नहाने के पानी में गंगाजल और चुटकी भर हल्दी मिलाएं। ये उपाय लगातार 21 दिन तक करें। ऐसा करने से बेटी के विवाह में जो भी अड़चन आ रही हैं, वह दूर होगी और योग्य वर मिलेगा।
गंगाजल के चमत्कारी गुण
गंगाजल में काफी चमत्कारिक गुण होते हैं। गंगाजल को घर में रखने से नेगेटिविटी दूर होती है। रोजाना शिवलिंग में गंगाजल चढ़ाने से भगवान भोलेनाथ जल्द प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद बनाए रखते है।