नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर यासिर अराफात ने पिछले कुछ दिनों में काफी पुरानी बातों के खुलासे किए हैं। अब उन्होंने बताया कि अपने शादी में आने के लिए कई क्रिकेटरों को न्योता भेजा था लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के अलावा कोई नहीं आया। यासिर ने यह भी बताया कि कैसे शाहरुख खान की तरफ से उनको कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलना का ऑफर मिला था।
पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती
उन्होंने कहा, “सौरव गांगुली बहुत ही विनम्र इंसान हैं। मुझे यह नहीं पता कि उनके फैंस इस बात को जानते हैं या नहीं वो मेरी शादी में शामिल होने आए थे। मैंने काफी सारे क्रिकेटरों को न्योता दिया था लेकिन हर कोई नहीं आया। मैंने सौरव गांगुली को गुजारिश की थी और वो आए। मुझे लगता है उस वक्त वह थोड़े व्यस्त भी चल रहे थे, इसके बावजूद भी वह मेरी शादी के समारोह में शामिल होने पहुंचे।