Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. बेटी के बर्थडे पर सेक्स टॉय देना चाहती थी गौतमी कपूर, जानें क्यों?

बेटी के बर्थडे पर सेक्स टॉय देना चाहती थी गौतमी कपूर, जानें क्यों?

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता राम कपूर (Bollywood actor Ram Kapoor) की पत्नी और एक्ट्रेस गौतमी कपूर (Actress Gautami Kapoor)  ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे शॉकिंग स्टेटमेंट दिए हैं, जिनकी वजह से वह काफी सुर्खियों में हैं। गौतमी ने बताया कि जब उनकी बेटी 16 साल की हुई थीं। तब उन्होंने उससे इंटीमेसी को लेकर खुलेआम बात करनी शुरू कर दी थी। गौतमी ने यह भी बताया कि वह सिया को एक सेक्स टॉय (Sex Toy) दिलाने को तैयार हैं ताकि वह सही फैसले ले सके।

पढ़ें :- फिल्म टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का पहला लुक देख अंचभित हुए फैंस, डायरेक्टर ने कह डाली बड़ी बात

जानें क्यों देना चाहती थीं बेटी को सेक्स टॉय?

गौतमी ने बताया कि जब उनकी बेटी 16 साल की हुईं तब वह उसे सेक्स टॉय (Sex Toy) बतौर गिफ्ट देना चाहती थीं। गौतमी ने कहा,कि यह बहुत फनी है कि मेरी बेटी जब 16 साल की हुई तब मैं सोच रही थी कि उसे क्या गिफ्ट दूं और फिर मैंने सोचा उसे सेक्स टॉय (Sex Toy) या फिर वाइब्रेटर (Vibrator) दूं। मैंने फिर अपनी बेटी से पूछा और उसने कहा कि मां तुम पागल हो? मैंने कहा सोचो इस बारे में। कितनी मां अपनी बेटी से ऐसे बात कर सकती हैं? तुम क्यों नहीं एक्सपैरिमेंट कर सकती हो।’

गौतमी ने आगे कहा कि ‘जो मेरी मां ने मेरे साथ नहीं किया, वैसा ही मैं अपनी बेटी के साथ नहीं करना चाहती। मैं चाहती हूं कि वह सब एक्सपीरियंस करे। बहुत सी महिलाएं लाइफ में सुख का अनुभव किए बिना ही जीवन गुजार देती हैं। उस सिचुएशन में रहना ही क्यों? आज मेरी बेटी 19 साल की है और वह समझती है कि एटलीस्ट मैंने सोचा तो।’

प्रोफेशनल लाइफ गौतमी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह घर एक मंदिर, धड़कन, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, खेलती है जिंदगी आंख मिचोली, परवरिश 2 जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह फिल्म फना, शादी के साइड इफेक्ट्स, सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं।

पढ़ें :- खुदा के मुकाबले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर हैं, कुछ तो ख्याल करते हैं..., जानें जावेद अख्तर ने ऐसा क्यों कहा?
Advertisement