Gaza Tunnels Secret : इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध का आज छठा दिन है। दोनों तरफ से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और कई हजार नागरिक घायल है। हमास के हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पट्टी पर हवाई हमले कर रहा है। खबरों के अनुसार, इजरायल हवाई हमले के साथ जमीनी हमले की रणनीति पर काम कर रहा है। इजरायल के टैंक गाजा से सटी सीमा की ओर बढ़ रहे हैं और यहां लाखों सैनिकों को भी इकट्ठा किया जा रहा है। इजरायल ने गाजा से सटी सीमा पर 3 लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात किया है।
पढ़ें :- CBSE News : सीबीएसई नहीं जारी करेगा टॉपर लिस्ट, जानें डेटशीट पर क्या है अपडेट
ये पहली बार है कि इतनी बड़ी तादाद में रिजर्व सैनिकों की तैनाती की गई है। इजरायल और हमास युद्ध के बीच गाजा की एक खास गुप्त सुरंग भी हर बार की तरह इस बार भी चर्चा में है। हमास के आतंकवादी खुद को छिपाने और आतंकी गतिविधियों में इस गुप्त सुरंग का इस्तेमाल हैं। हमास को पूरी तरह से साफ करने के लिए
इस बार इजरायल इस सुरंग को मिट्टी में मिला कर ही दम लेगा। खबरों के मुताबिक, इजरायल इस बार सुरंग उड़ाने वाले हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है, ताकि इनमें छिपे आतंकियों को बाहर निकाला जा सके। चर्चा है कि हमास ने जिन इजरायली लोगों को बंधक बनाया है उन्हें भी इन्हीं सुरंगों में छिपाकर रखा गया है। हमास के आतंकी इजरायली बंधकों का इस्तेमाल कवर के तौर पर कर रहे हैं। उन्होंने इजरायल को धमकी भी दी है कि अगर हमले नहीं रोके गए तो इजरायली लोगों को एक-एक करके मारा जाएगा।