Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. गीता मां ने कर ली गुपचुप शादी, मांग में लाल सिंदूर देख फैंस बोले- सिंदूर किसके नाम का है गीतू मां

गीता मां ने कर ली गुपचुप शादी, मांग में लाल सिंदूर देख फैंस बोले- सिंदूर किसके नाम का है गीतू मां

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: कोरियोग्राफर गीता कपूर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। गीता ने फ़िज़ा, अशोका, साथिया, हे बेबी, अलादीन जैसी अनगिनत फिल्मों में कोरियोग्राफी की है। इसके अलावा आज गीता कपूर टीवी जगत में मशहूर हैं। वह टीवी शोज में जज बनती हैं। अब तक गीता कई डांस रियलिटी शोज में जज की भूमिका निभा चुकीं हैं।

पढ़ें :- Tiku Talsania को आया Heart Attack, गंभीर हालत में अस्पताल में हुए एडमिट

गीता का फैन्स उन्हें प्यार से ‘गीता मां’ कहकर बुलाते हैं। अब इन सभी के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। गीता कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वो लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों में सबसे चौकाने वाली बात यह है कि फोटो में गीता मां की मांग में सिंदूर लगा हुआ नजर आ रहा है। इससे फैंस चकित हो गए हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक शादी नहीं की है। आप सभी देख सकते हैं गीता मां ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वह बहुत दिलकश हैं लेकिन इन तस्वीरों में फैन्स का पूरा ध्यान उनके मांग में लगे सिंदूर पर अटक गया है।

सामने आने वाली खबरों की मानें तो गीता मां ने अब तक शादी नहीं की है लेकिन उनका यह सिन्दूर कुछ और ही कह रहा है। अब गीता से फैंस सवाल करने लगे हैं कि आखिर यह सिंदूर किसके नाम का है? एक फैन ने कमेंट में पूछा है, ‘मां की मांग में सिंदूर…मां की शादी कब हुई।।’, वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘सिंदूर किसके नाम का है गीतू मां।’ आप सभी को बता दें इन दिनों गीता कपूर डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में जज की भूमिका निभा रही हैं।

 

Advertisement