Rajasthan Elections 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार राजस्थान के जालौर विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, राजस्थान में पांच साल से गहलोत सरकार है। यहां जवाई नदी सूखती जा रही है, लेकिन गहलोत सरकार ने उसे पुनर्जीवित करने का कोई काम नहीं किया। आप हमारे गर्ग जी को विधायक बना दो। गुजरात में मोदी जी ने कई नदियों को पुनर्जीवित किया है जवाई नदी को भी पुनर्जीवित करने का काम भाजपा सरकार करेगी।
पढ़ें :- भाजपा को चिढ़ है कि कोई आदिवासी समाज का व्यक्ति अपना कार्यकाल पूरा कैसे कर रहा, इसलिए समय से पूर्व झारखण्ड में करवा दिया चुनाव: हेमंत सोरेन
उन्होंने कहा, आपका एक वोट राजस्थान में सिर्फ भाजपा की सरकार नहीं बनाएगा, आपका एक वोट राजस्थान और देश का भविष्य तय करेगा। आपका एक वोट यहां के युवाओं का भविष्य तय करेगा। 5 साल गहलोत सरकार ने 40 लाख से ज्यादा युवाओं को पेपर लीक कर ठगने का काम किया है। 40 लाख युवाओं ने रात-रात भर मेहनत कर पेपर की तैयारी की, लेकिन गहलोत एंड कंपनी ने अपने चट्टो-बट्टो को नौकरी देने के लिए पेपर लीक करवा दिया।
अमित शाह ने कहा, 2014 से 2019 तक राहुल बाबा मुझे हर रोज ताना मारते थे कि मंदिर वहीं बनाएंगे और तिथि नहीं बताएंगे। राहुल बाबा… कान खोल कर सुन लो, 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 12:22 बजे, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। साथ ही कहा, कांग्रेस पार्टी परिवारवादी पार्टी है। गहलोत जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया जी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। आपके बारे में सिर्फ मोदी जी सोचते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने रानीवाड़ा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। मोदी जी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाया है। भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर लाए। राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किया और अंग्रेजों की मानसिकता से देश को आजादी दिलाई। नई संसद बनाई और संसद में पहला बिल नारीशक्ति वंदन पास करवाया। जिससे अब महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
अमित शाह ने कहा, राजस्थान के लोगों के खून पसीने की कमाई गहलोत के चट्टे-बट्टे खा रहे हैं। राजस्थान को गहलोत ने कांग्रेस का ATM बना दिया है। जब भी कांग्रेस को पैसा चाहिए होता है, गहलोत नाम के क्रेडिट कार्ड से दिल्ली में पैसा निकाल लिया जाता है। ये आप लोगों का पैसा है, जो कांग्रेस के दरबार में भेंट चढ़ाया जाता है।