Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. हफ्ते के अंदर पाए बाल झड़ने से निजात, देखें पूरी विधि

हफ्ते के अंदर पाए बाल झड़ने से निजात, देखें पूरी विधि

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अगर आज के फैशन की ही बात करें तो ना सिर्फ लड़कियां बल्कि लड़के भी अपने बड़े बाल चाहते हैं। आज का बाल झड़ना है| कहां बात है | जिसको लेकर लोग तरह-तरह की चीजों का उपयोग करते हैं आज हम आपको बताएंगे बालों के झड़ने से कैसे निजात पाएं|

पढ़ें :- Benefits of applying sunscreen in winter: गर्मियों में सनस्क्रीन लगाना बेहद जरुरी होता है पर क्या सर्दियों में लगाना चाहिए, जानें इसके फायदे

नारियल तेल और नींबू को मिक्स कैसे करें?

-2 बड़ा चम्मच नारियल तेल

-1 छोटा चम्मच नींबू का रस

नींबू में विटामिन-सी और एंटी-बैक्टीरियल होता है, जो बालों के लिए बिहारी लाभकारी होता है|

पढ़ें :- ऑयली, ड्राई या कर्ली किस टाइप के हैं आपके बाल, हफ्ते में कितनी बार करना चाहिए इन्हें वॉश

सबसे पहले बालों को वॉश कर लें और फिस इन्हें सूखने दें।

इसके बाद 2 बड़े चम्मच नारियल तेल को गरम कर लें।

फिर इस जगह इसमें 1 छोटे चम्मच नींबू के रस को अच्‍छी तरह से मिला लें।

अब इस मिश्रण को सिर पर लगाकर मसाज करें।

पढ़ें :- Skin care: रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें ये चीजें, अगले दिन सुबह चमक उठेगी स्किन
Advertisement