Get Rid of Head Lice: बच्चों के सिर में जू पड़ना बेहद आम बात है। स्कूल में बाकी बच्चों के साथ खेलने या फिर बहुत सट कर बैठने से सिर में जुएं हो जाते है। सिर में जू छोटे कीड़े होते हैं जो बालों की जड़ों में छिप कर रहते है और खून को चूसते है।
पढ़ें :- Viral video: नोएडा में तेज रफ्तार थार गाड़ी ने रास्ते में जो आया उसमें मारी टक्कर, देखें वीडियो
साथ ही बालों में अंडे भी दे देते है जिससे देखते ही देखते इनकी तादात बढ़ जाती है। ऐसे में अगर किसी के सिर में जू हों तो उसकी कंघी, टोपी या फिर कोई चीज शेयर न करें। वैसे तो जुएं से निपटने के लिए बाजार में कई तरह के शैंपू और दवाएं मिल जाती है।
लेकिन आज हम आपको घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप जुओं से छुटकारा पा सकती है। नीलगिरी का तेल सिर की जू और उसके अंडों को खत्म करने में मदद करता है।
इसे लगाने से कुछ लोगो को हल्की खुजली की दिक्कत हो सकती है। नीलगिरी के तेल की कुछ बुंदें ले सकते है। इसे सिर में लगा लें। अगर आप चाहे तो आप इस तेल को अपने हेयर ऑयल में मिक्स करके लगा सकते है।
इसके अलावा जूं से निजात पाने के लिए लहसुन का भी इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए लहसुन की कुछ कलियों को लेकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट में आपको थोड़ा नींबू का रस मिक्स कर लें।
पढ़ें :- Kanger Valley National Park World Heritage : कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान विश्व धरोहर की दौड़ में शामिल
इसे अच्छे से मिक्स कर लें। अब इसे बालों की जड़ों में लगाएं। एक या दो घंटे के लिए इसे छोड़ दें फिर धूल लें। प्याज का रस भी से भी जूंए गायब हो जाते है। इसके लिए प्याज के रस को तीन से चार घंटे के लिए सिर में लगाकर छोड़ दें। जूं और लीख को कंघी से निकाल लें फिर शैंपू से सिर को धो लें।
इसके अलावा जूं से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकती है। बस इसमें थोड़ा सा कपूर मिक्स कर लें। फिर इसे बच्चे के सिर में अच्छे से लगा दें। इसे शॉवर कैप के साथ दो घंटे तक छोड़ दें। लीख वाली कंघी की सहायता से जूंओं और लीख को निकाल लें। फिर बालों को शैंपू से धो लें।