लखनऊ । अटल आवासीय विद्यालय मोहनलालगंज (Atal Residential School Mohanlalganj) का गुरुवार को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित छात्रों से पठन-पाठन संबंधित जानकारी लिया साथ ही छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए दुलार भी किया।
पढ़ें :- यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की बैठक, दिया ये निर्देश
मंडलायुक्त ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो। खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है। समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने एक एक करके सभी छात्र/छात्राओं से उनके स्वास्थ्य और खान-पान की गुणवत्ता के बारे में जानकारी लिया। उन्होंने प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि पीने के पानी की गुणवत्ता की टेस्टिंग भी समय-समय पर कराते रहें। मंडलायुक्त को अचानक विद्यालय में देखकर छात्र-छात्राये प्रफुल्लित दिखी।