Ghaziabad painful Accident: यूपी के गाजियाबाद में मंगलवार को सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। गाजियाबाद के पास एनएच-9 पर सुबह के करीब सात बजे क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में नोएडा के एक निजी स्कूल की बस ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगो की मौत हो गई है। बस और कार की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
पढ़ें :- Viral video: गाजियाबाद में थूक लगाकर नान बनाते हुए शख्स का वीडियो वायरल
#Ghaziabad painful Accident: स्कूल बस और कार में भीषण टक्कर, छह लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल pic.twitter.com/n59xZv0qQ0
— princy sahu (@princysahujst7) July 11, 2023
हादसे की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है। हादसे में कार सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि आठ साल के बच्चे समेत एक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
पढ़ें :- अयोध्या की जीत ने दिखा दिया है कुछ भी असंभव नहीं, ग़ाज़ियाबाद में अपने संगठन की ताक़त को दिखाएं और भाजपा को हराएं : अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
महाराज जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए जिला प्रशासन के…
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) July 11, 2023
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया हादसे पर दुख
पढ़ें :- UP By-Election 2024 : BSP ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, मायावती और सतीशचंद्र मिश्रा समेत ये 40 नाम हैं शामिल
यह घटना क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि लाल कुंआ से दिल्ली जाने वाली लेन पर दुर्घटना हुई है। पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को मौके पर जाकर घायलों का हरसंभव बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए थे…
वहीं मौके पर मौजूद लोगो का कहना है कि बस और टीयूवी 300 कार में इतनी तेज टक्कर हुई कि कार सवारों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। सभी लोगों के शव कार के अंदर बुरी तरह फंस गए थे। हालात इतने खराब थे कि सभी शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।