Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ghosi by-election 2023: आजमगढ़ के आईजी से मिले शिवपाल यादव, कहा-मतदाताओं को धमका रही है पुलिस

Ghosi by-election 2023: आजमगढ़ के आईजी से मिले शिवपाल यादव, कहा-मतदाताओं को धमका रही है पुलिस

By शिव मौर्या 
Updated Date

Ghosi by-election 2023: घोसी उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ गया है। पांच सितंबर यानी कल घोसी उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सोमवार को आईजी आजमगढ़ ​अखिलेश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि घोसी में सरकार का प्रेशर कम वोटिंग कराने का है। इस कवायद में थाना प्रभारी और सीओ लगे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि, मुस्लिम मतदाताओं को वोटिंग से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। सपा नेता ने चुनाव आयोग से भी शिकायत करने की बात कही।

पढ़ें :- बदायूं में मतदान से पहले शिवपाल यादव का यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप, थानाध्यक्ष सपा समर्थकों के घर पर लगातार दे रहे हैं दबिश

सोमवार सुबह करीब 11 बजे शिवपाल यादव, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद समेत अन्य नेता आईजी से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। आईजी से बातचीत में घोसी उपचुनाव में सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत की। इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सपा नेताओं ने घोसी विधानसभा अंतर्गत आने वाले दो थानों घोसी और गोलागंज के प्रभारियों के साथ ही साथ सीओ विनीत सिंह व अरूण सिंह पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाया है।

इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है। कम वोटिंग करने की कवायद शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा प्रत्याशी द्वारा पैसा बांटे जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह काम भाजपा के 40 मंत्रियों और डिप्टी सीएम ने किया है। घोसी से मऊ और आजमगढ़ तक लोगों को बुला-बुला कर पैसा बांटा गया।

Advertisement