Ghosi By Election : घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के भारी मतों से जीत व जालौन की पहडग़ांव जिलापंचायत सदस्य की जीत पर शनिवार को कालपी मुख्य बाजार चौराहे पर गोले दागे गए व मिठाई वितरण कर सपाईयों ने जश्न मनाया। वही समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिन्दाबाद, इंडिया जिन्दावाद के नारे लगाए गए।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
नगर अध्यक्ष अजीत सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव में जिलापंचायत की तीनों सीटें व घोसी विधानसभा जिस पर पूरे देश की नजर थी। भाजपा की सरकार के 20 कैबिनेट मंत्री पूरा प्रशासन सपा प्रत्याशी को हराने में लगा था, लेकिन जनता ने भाजपा को धूल चटाते हुए सपा प्रत्याशी को जीता कर ये साबित कर दिया है कि भाजपा की विदाई अब तय हो चुकी है। जनता पर जुल्म करने वाले अब देश को गद्दी से बाहर होंगे ,आने वाला समय जनता का होगा इंडिया का होगा ।
वहीं उपचुनाव में जीत के बाद सपाईयों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है मिठाई वितरण में पूर्व जिलामहासचिव जैनुलाबदीन पूर्व चेयरमैन कमर अहमद, वरिष्ठ नेता वीरेंद्र चौधरी, संतराम यादव ,युवा नेता शिवम दाऊ, राजकुमार बाल्मीक ,उमदेश यादव ,श्याम यादव, उबैश पठान, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मोहम्मद दानिश,तनवीर अंसारी, अनिल पाल,अफजल गुड्डू,सोनू बाबा,गुलाम क़ादिर ,कल्लू मस्तान,आशीष गुप्ता,विशाल यादव, अमन विश्नोई, यादव,अरबाज, कफील नेता,सुमित निषाद आदि मौजूद रहे ।