नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद से गुलाम नबी ने आतंकवादियों से हथियार छोड़ देने की अपील की जिसके बाद से धमकी मिली है।
पढ़ें :- मई 2014 से अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रूड ऑयल में 32 प्रतिशत की गिरावट आई, पर मोदी सरकार की पेट्रोल-डीज़ल पर लूट जारी : खरगे
बताया जा रहा है कि एक आतंकवादी संगठन की ओर से आजाद को धमकी दी गई है और उन्हें देशद्रोही करार दिया गया है। आतंकी संगठनो का कहना है कि गुलाम नबी भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में एक रैली को संबोधित करते हुए आजाद ने कहा था कि बंदूक संस्कृति ने पीढ़ियों को नुकसान पहुंचाया है और वह कश्मीर घाटी में अधिक युवाओं को मरते नहीं देखना चाहते हैं।