Ghulam Nabi Azad News: डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (Democratic Progressive Azad Party) अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आज़ाद कहते दिख रहे हैं कि हिंदू धर्म (Hindu Religion) इस्लाम से भी पुराना है और सभी मुसलमान पहले हिंदू ही थे। यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले का बताया जा रहा है, जहां वह स्थानीय लोगों को संबोधित करते दिख रहे हैं।
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेमोक्रेटिव प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (Democratic Progressive Azad Party) अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) 9 अगस्त को डोडा जिले में एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान आजाद ने कहा कि कश्मीर में 600 साल पहले सिर्फ कश्मीरी पंडित थे। फिर कई लोग कनवर्ट होकर मुसलमान (Muslim) बन गए। आजाद ने लोगों से भाईचारा, शांति और एकता बनाए रखने का आग्रह किया।
Big breaking .
Hindu Religion is much older than Islam in India. Muslims in our country are because of Conversion from Hindus and in Kashmir all Muslims were converted from Kashmiri Pandits. Everybody is born in Hindu Dharma only. Azad
Retweet it. pic.twitter.com/NdgwUFYw1L
पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
— Aquib Mir (@aquibmir71) August 16, 2023
उन्होंने आगे कहा कि धर्म को राजनीति के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। लोगों को धर्म के नाम पर वोट नहीं देना चाहिए। राजनीति में जो मजहब (Religion) का सहारा लेता है। वह कमजोर है. जिसको खुद पर विश्वास होगा, वो मजहब का सहारा नहीं लेगा। जो सही आदमी है, वह यह बताएगा कि मैं आगे क्या करूंगा, कैसे डेवलपमेंट (Development) लाऊंगा। लेकिन जो कमजोर है, वह यही कहेगा कि मैं हिंदू हूं या मुसलमान हूं। इसलिए मुझे वोट दो।