Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. नवरात्र में गुलाम नबी आजाद करेंगे अपनी पार्टी का एलान, जानिए क्या होगा नाम?

नवरात्र में गुलाम नबी आजाद करेंगे अपनी पार्टी का एलान, जानिए क्या होगा नाम?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली. कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नवी आजाद अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. नवरात्र में वो अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे. इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. साथ ही पार्टी चुनाव आयोग में इसे पंजीकरण की कवायद शुरू करेगी.

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

इसमें पार्टी का चुनाव निशान और झंडा भी शामिल होगा. मीडिया रिपोर्ट की माने तो गुलाम नवी आजाद का 26 या 27 सितंबर को आज़ाद अपनी नई पार्टी का एलान करेंगे. पार्टी के नाम पर मंथन कर उसे लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है. कुछ और शुभचिंतकों से नाम पर चर्चा चल रही है. पार्टी का नाम और काम दोनों ही धर्मनिरपेक्ष छवि को प्रदर्शित करेगा.

पार्टी के नियम और शर्तों को तय करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो दिल्ली में अपना काम युद्धस्तर पर कर रही है. कहा जा रहा है पार्टी के नाम की घोषणा होने के बाद जम्मू-कश्मीर इकाई के पदाधिकारियों की भी घोषणा हो. इसके बाद जिला व ब्लॉक स्तरीय कमेटियों का गठन होगा.

Advertisement