नई दिल्ली। Girl murdered after rape in Delhi: दिल्ली (Delhi) कैंट के नांगल गांव (Nangal Village) में मासूम बच्ची से हैवानियत के बाद उसकी हत्या कर दी गयी। दरिंदों ने उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया। वहीं, अब ये मामला तूल पकड़ लिया है। इस मामले को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
पढ़ें :- UP School Closed : कड़ाके की ठंड के चलते इस जिले 18 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, DM ने दिया आदेश
बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul gandhi) पीड़ित परिवार से बातचीत की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। परिजनों से मिलने के बाद राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने कहा कि, मैंने परिवार से बात की है और उन्हें न्याय चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल रहा है।
इसके लिए वह उनकी मदद करेंगे और जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता तब तक वह उनके साथ खड़े रहेंगे। बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा था ‘दलित की बेटी भी देश की बेटी है’।
केजरीवाल भी जायेंगे मिलने
बता दें कि, मासूम से हुई हैवानियत की घटना को लेकर विपक्ष पर कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्रालय को घेरने में जुटा हुआ है। पीड़ित परिवार से राहुल गांधी के मुलाकात के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उनके घर जाने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि कुछ देर बाद वह पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सके हैं।