नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) के नांगल गांव में मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या (Innocent girl murdered after rape) कर दी जाती है। इस मामले को लेकर सियासत शुरू हो गयी है। बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi), दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) समेत अन्य नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने उन्हें न्याय का भरोसा दिया।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही। सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए टॉप वकीलों की नियुक्ति की जाएगी ताकी उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा सके।
बच्ची के परिवार से मिला, उनका दर्द बांटा-
– परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे
– मामले की मजिस्ट्रेट जांच होगी
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
– दोषियों को सजा दिलवाने के लिए बड़े वकील लगायेंगे
केंद्र सरकार दिल्ली में क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगे
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 4, 2021
बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी। उन्होंने मुलाकात के बाद पीड़ित परिजनों को न्याय का भरोसा दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह उनके साथ खड़े रहेंगे। बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की थी। उन्होंने कहा था ‘दलित की बेटी भी देश की बेटी है’।