Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. ग्ले​लिशयर हादसा: अभी भी लापता हैं करीब 150 लोग, 44 शवों को किया गया बरामद

ग्ले​लिशयर हादसा: अभी भी लापता हैं करीब 150 लोग, 44 शवों को किया गया बरामद

By शिव मौर्या 
Updated Date

चमोली। उत्तरांखड के चमोली में सात फरवरी को आई आपदा के बाद अब तक करीब 150 से ज्यादा लोगों का पता नहीं चल सका है। राहत और बचाव की टीमें लगातार उनकी तलाश में जुटी हैं। वहीं, अब तक 44 शवों को बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही सुरंग में फंसे करीब 31 लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरफ की टीमें लगातार मलबा हटाने का काम कर रही है।

पढ़ें :- COWIN Certificate : कोविशील्ड विवाद के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट से PM मोदी की हटाई गई तस्वीर? स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई ये वजह

डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार, सुरंग में रेस्क्यू कार्य जारी है। आज अभी तक सुरंग से चार और रैणी गांव में मलबे से दो शव मिले हैं। अब तक कुल छह शव बरामद हुए हैं। कुल मृतकों की संख्या 44 हो गई है। उधर, तपोवन में दो शव​ मिलने के बाद डीएम स्वाति भदौरिया और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बैराज साइड का निरीक्षण किया है।

पढ़ें :- Covishield Vaccine लगने के बाद बेटी की हुई थी मौत, सीरम के खिलाफ पैरेंट्स पहुंचे कोर्ट

उनके साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद रहीं। डीएम का कहना है कि तलाश अभियान तेजी से चल रहा है। बैकअप में सात एंबुलेंस, पोस्टमार्टम टीम और एक हेलीकॉप्टर भी रखा गया है। अगर कोई भी व्यक्ति जिंदा बरामद किया जाता है तो उसे तुरंत उपचार देने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

 

पढ़ें :- DWC Employees Removed : एलजी के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग से निकाले गए 223 कर्मचारी, स्वाति मालीवाल ने की थी नियुक्ति
Advertisement