Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Goa Assembly Election 2022: नौकरी, बेरोजगारी भत्ता समेत केजरीवाल के ये सात बड़े ऐलान

Goa Assembly Election 2022: नौकरी, बेरोजगारी भत्ता समेत केजरीवाल के ये सात बड़े ऐलान

By शिव मौर्या 
Updated Date

Goa Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियों में जुट गई। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) वोटरों को लुभाने के लिए बड़े बड़े दावे कर रही है। गोवा विधानसभा चुनाव (Goa assembly elections) को लेकर मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कई बड़े ऐलान किए हैं।

पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो

उन्होंने नौकरी, बेजरोगारी को लेकर सात बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि यहां पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार बनती है तो भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाएगा। इसके साथ ही राज्य के युवाओं तक सरकारी नौकरियों में पहुंच सुनिश्चित करेगी।

केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दावा किया कि, हर घर में एक बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। इसके साथ ही बेरोजगारों को तीन हजार रुपये का भत्ता दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि, राज्य में 80 प्रतिशत नौकरियां गोवा के मूल निवासियों के लिए आरक्षित होंगी। वहीं, पार्टी की तरफ से एक ट्वीट किया गया है।

इसमें कहा गया है कि कोविड के चलते जो लोग बेरोजगार हो गए हैं उन्हें प्रतिमाह 5,000 रुपये, खदान का काम रुकने से प्रभावित हुए लोगों को पांच हजार रुपये प्रतिमाह देगी। साथ ही ऐलान किया गया है कि अगर सरकार आई तो AAP स्किल यूनिवर्सिटी शुरू करेगी।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
Advertisement