Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gold and Silver Rate Today: सराफा बजार में रौनक, महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आई उछाल

Gold and Silver Rate Today: सराफा बजार में रौनक, महंगा हुआ सोना, चांदी में भी आई उछाल

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। देश भर में कई दिनों से सोना सस्ता रहने के कारण लगातार सराफा बाजार की चमक कुछ फीकी रही पर आज कुछ रौनक रही। आज सोना बाजार में महंगा रहा वहीं चांदी के भी दाम बढ़े हैं। इन दिनों त्यौहारों का सीजन चल रहा है ऐसे में अगस्त से पहले सोना और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव होना लाजमी है। अगर आप आज सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे है तो हमआपके शहर का 10 ग्राम का सोने का लेटेस्ट रेट ​के बारे में बतायेंगे। बतादें कि लगातार चल रही मंदी में आज सराफा बाजार में कुछ रौनक आई है। सोना और चांदी आज बुधवार के अपने नये भाव के साथ सोने का रेट 660 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी के दामों में 1000 प्रति किलो का उछाल आया है। 22 कैरेट सोने के दाम 92,250 , 24 कैरेट का भाव 1,00,630 वहीं 1 किलो चांदी का रेट 1, 17,000 रुपए चल रहा है।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

आज 22 कैरेट सोने का रेट
22 कैरेट सोने का ताजा भाव जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 91,650/- रुपये । भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत )91, 500/- रुपये । हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 91,500/- रुपये चल रहा है।

आज 24 कैरेट सोने का रेट
सबसे शुद्व सोना 24 कैरेट सोने का बुधवार का ताजा भाव मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में 10 ग्राम सोने की कीमत 99,970 रुपये है। वहीं दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा मंड़ी में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 19,970 /- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 99, 820 /- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 99, 820 /- रुपये पर चल रहा है।

पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर

आज चांदी का नया रेट
लखनऊ, मुंबई दिल्ली,जयपुर कोलकाता अहमदाबाद सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,17, 000 /- रुपये चल रही है। वहीं चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,27,000/- रुपये। एमपी के भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,17,000/ रुपए चल रहा है।

Advertisement