Gold Price Cut Today : पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 70,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी। इसने पहली बार 70 हजार रुपये का स्तर पार किया था, जोकि ऑलटाइम हाई लेवल कीमत रही थी। लेकिन अब सोने की कीमतों (Gold Price) में मामूली गिरावट आयी है।
पढ़ें :- Gold Price : अमेरिका में चला 'ट्रंप कार्ड', तो एक ही दिन में 2000 रुपए से ज्यादा गिरा गोल्ड का दाम, चांदी का उड़ा रंग
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में महंगी धातुओं का भाव गिरा है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखा। सोने की कीमतों (gold price) में 150 रुपये की गिरावट आई है। जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में पीले धातु की कीमत 69,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गयी है।
हालांकि, कई जानाकारों का मानना है कि इस मामूली गिरावट के बावजूद सोने में तेजी का रुख बना रहेगा। दूसरी, तरफ चांदी की बात करें, तो इसमें 700 रुपये की गिरावट आई और यह 81,000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई।