नई दिल्ली। वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने एवं चांदी के वायदा भाव में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:32 बजे चार जून में डिलिवरी वाले सोने का रेट 186 रुपये यानी 0.38 फीसदी की टूट के साथ 48,488 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। बुधवार को फ्यूचर मार्केट में जून कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 48,674 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अगस्त, 2021 अनुबंध वाले सोने का दाम 209 रुपये यानी 0.42 फीसदी की टूट के साथ 48,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अगस्त में डिलिवरी वाले सोने का रेट 49,199 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका
चांदी की वायदा कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 11:33 बजे जुलाई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 274 रुपये यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 72,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में जुलाई कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 72,374 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। वहीं, सितंबर 2021 अनुबंध वाली चांदी की कीमत 326 रुपये यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 73,153 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। बुधवार को सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 73,479 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
सोने का वैश्विक भाव
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 9.30 डॉलर यानी 0.49 फीसद की गिरावट के साथ 1,872.20 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का भाव 2.59 डॉलर यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 1,872.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।
पढ़ें :- अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध प्रदेश कांग्रेस का ATM बन जाएगा : अमित शाह
वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत
इसी तरह कॉमेक्स पर जुलाई में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.13 डॉलर यानी 0.46 फीसदी की टूट के साथ 27.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.06 डॉलर यानी 0.20 फीसद की गिरावट के साथ 27.79 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।