Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold Price Today, 17 March 2023: घरेलू बाजार में चढ़े सोना-चांदी, जानें आज का भाव

Gold Price Today, 17 March 2023: घरेलू बाजार में चढ़े सोना-चांदी, जानें आज का भाव

By अनूप कुमार 
Updated Date

Gold price today, 17 March, 2023:  ग्लोबल मार्केट में आज gold- Silver के रेट में मजबूती देखी जा रही है, जिसका असर घरेलू वायदा बाजार पर पड़ रहा है। घरेलू वायदा बाजार में gold- Silver के भावों में उछाल दर्ज किया गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज  पर gold अप्रैल वायदा 189 रुपये की तेजी के साथ 58, 195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर Silver मई वायदा 725 रुपये के उछाल के साथ 67,256 रुपये प्रति किलो पर बोला जा रहा है।

पढ़ें :- Reliance Industries 47th AGM : मुकेश अंबानी बोले-मेरे लिए व्यक्तिगत या पारिवारिक संपत्ति का कोई महत्व नहीं है...

बता दें, बीते कारोबारी सत्र में सोना अप्रैल वायदा 58,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था। जबकि, चांदी मार्च वायदा 66, 351 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ।

ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी के रेट
ग्लोबल मार्केट में आज सोने के भावों में उछाल देखा जा रहा है। हाजिर सोना 6.35 डॉलर की मजबूती के साथ 1,927.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। हाजिर चांदी 0.16 डॉलर की तेजी के साथ 21.90 डॉलर प्रति औंस पर है।

Advertisement