Gold Price Today, 18 April 2023: अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज gold and silver के भावों में नरमी देखी जा रही है। लेकिन एमसीएक्स पर gold वायदा में बढ़त दर्ज की गई है। gold जून वायदा 63 रुपये की तेजी के साथ 60,243 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। silver मई वायदा 83 रुपये फिसलने के साथ 74,729 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखी गई है।
पढ़ें :- Gold Price : अमेरिका में चला 'ट्रंप कार्ड', तो एक ही दिन में 2000 रुपए से ज्यादा गिरा गोल्ड का दाम, चांदी का उड़ा रंग
बता दें, बीते कारोबारी सत्र में सोना जून वायदा 60,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था। जबकि, चांदी मई वायदा 74, 812 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भावों में कमजोरी देखी जा रही हैं। हाजिर सोना 2.60 डॉलर की गिरावट के साथ 2000.18 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया। हाजिर चांदी 0.29 डॉलर की कमजोरी के साथ 25.03 डॉलर प्रति औंस पर है।