नई दिल्ली: सोने के भावों में आज स्थिरता देखी जा रही है। यानी सोना कल के ही भाव पर बिक रहा है, आज भी सोने के रेट वही हैं। इसके पहले के सत्र में सोने में मामूली नरमी देखी गई थी। दिल्ली में सोना 48,509 रुपये पर कारोबार करता हुआ देखा गया है। वहीं, चांदी में गिरावट आते हुए देखी गई है। चांदी के भाव 66,700 रुपये प्रति किलो पर बोले जा रहे हैं।
पढ़ें :- Adani Bribery Case : अडानी मामले में भारत सरकार ने झाड़ा पल्ला,कहा-हमसे कोई लेना-देना नहीं
बता दें, पिछले कुछ हफ्तों से सोने के भाव लगातार 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे बने हुए हैं। इस साल जनवरी के शुरुआत में सोने के भाव 51,660 तक पहुंच गए थे, लेकिन अब सोना 48,500 प्रति 10 ग्राम के आसपास बना हुआ है। कारोबारी सत्र यानी सोमवार को बाजार खुलने पर 24 कैरेट के 10 ग्राम Gold की कीमत 49,186 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी, जो बाजार के बंद होने के समय 49,416 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोल गया। वहीं, बाजार खुलने पर 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 66,407 रुपये प्रति किलो पर थी, जो कारोबार के अंत में 66,703 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 263 रुपये की गिरावट के साथ 48,861 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज ने यह जानकारी दी है। सोने पिछले दिन 48,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 43 रुपये की मामूली की बढ़त के साथ 66,019 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई।
अपने शहर में 10 ग्राम सोने के रेट
मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर और पटना में बिना किसी बदलाव के आज 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 49,330 है। वहीं, सबसे महंगे सोने की बात की जाए तो दिल्ली, लखनऊ, जयपुर में सोना सबसे महंगा मिल रहा है। यहां 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 52,460 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
हैदराबाद, बेंगलुरु में सोने के रेट 50,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। अमहदाबाद में सोने की कीमत 50,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। चंडीगढ़ में सोना 52,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है। सूरत में सोने की कीमतें 50,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। मैसूर में सोने की कीमतें 50,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं।