नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में जारी गिरावट पर सोमवार को ब्रेक लगा है। सर्राफा बाजार (Bullion Market) आज सोना (Gold) महंगा हुआ है। ऐसे अगर आप आज सोने में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यह जान लीजिए की आज सोना (Gold) कितना महंगा हुआ है।
पढ़ें :- Gold and Silver Prices: सोने-चांदी के भाव में आज जबरदस्त गिरावट, जाने अपने शहर में 10 ग्राम का दाम
जानें कितना महंगा हुआ सोना?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के अनुसार, आज दिल्ली में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 62,750 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। पिछले कारोबार में सोना 62,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वायदा कारोबार में एमसीएक्स (MCX) पर सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 162 रुपये गिरकर 62,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वैश्विक बाजारों (Global Markets) में सोना 2,024 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
क्या है आज चांदी की कीमत?
पढ़ें :- Gold-Silver Price Today: सोना 150 रुपये चढ़ा और चांदी 1400 रुपये फिसली
सर्राफा बाजार (Bullion Market) में आज चांदी भी 350 रुपये उछलकर 77,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। चांदी का मार्च कॉन्टैक्ट एक्सचेंज (Contact Exchange) पर 153 रुपये चढ़कर 74,678 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों (Global Markets) में चांदी 24 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
आपके शहर में क्या है सोने की कीमत?
दिल्ली में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,770 रुपये है।
मुंबई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,620 रुपये है।
कोलकाता में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,620 रुपये है।
पढ़ें :- Gold-Silver Price : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरा, चांदी 300 रुपये टूटी
चैन्नई में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 63,110 रुपये है।
बेंगलुरु में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,620 रुपये है।
हैदराबाद में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,620 रुपये है।
चंडीगढ़ में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,770 रुपये है।
जयपुर में 24 कैरेट, 10 ग्राम सोना 62,770 रुपये है।
पटना में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 62,670 रुपये है।
पढ़ें :- Gold-Silver Price : शादियों के सीजन से पहले सोना-चांदी आज फिर नए शिखर पर पहुंचा
लखनऊ में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 62,770 रुपये है।