Gold price today: मौजूदा वक्त सोना खरीदने के लिहाज से काफी शानदार है. त्योहारी सीजन से पहले सोने के दाम में गिरावट जारी है. अक्सर 50 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से ऊपर रहने वाला सोना इस समय नीचे चल रहा है.
पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?
शुक्रवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव जारी कर दिए गए हैं. दिल्ली में आज यानी 22 सितंबर को 22 कैरेट सोने के साथ साथ 24 कैरेट सोने के भाव भी महंगे हो गए हैं.
शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव महंगा होकर 50,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया है. इससे पिछले कारोबार यानी गुरुवार को सोना 49,960 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
कितना है 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली में आज यानी 22 सितंबर को 22 कैरेट सोने के साथ साथ 24 कैरेट सोने के भाव भी महंगे हो गए हैं. शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव महंगा होकर 50,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर आ गया है. इससे पिछले कारोबार यानी गुरुवार को सोना 49,960 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.
भारत के बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने के रेट
- अहमदाबाद – 50,240
- अमृतसर – 52,200
- बैंगलोर – 50,240
- भोपाल – 52,200
- भुवनेश्वर – 50,200
- चंडीगढ़ – 50,350
- चेन्नई – 52,285
- कोयंबटूर – 50,620
- दिल्ली – 50,350
- फरीदाबाद – 52,150
- गुड़गांव – 52,100
- हैदराबाद – 50,200
- जयपुर – 50,350
- कानपुर – 52,290
- केरल – 50,200
- कोच्चि – 52,290
- कोलकाता – 50,200
- लखनऊ – 50,350