Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. GOLD RATE TODAY: सोना खरीदने का आज है सुनहरा मौका, यहां जाने 10 ग्राम का भाव

GOLD RATE TODAY: सोना खरीदने का आज है सुनहरा मौका, यहां जाने 10 ग्राम का भाव

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी (gold and silver) के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं। दरअसल, इस खबर में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम (10 grams) के हिसाब से दिए जा रहे हैं। वहीं चांदी के दाम प्रति किलो में हैं। वैसे आज एमसीएक्स (mcx) पर और अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोने में तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ है। हालांकि यह याद रखना चाहिए कि एमसीएक्स (mcx) और अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों में रेट में अंतर दिखता है।

पढ़ें :- Maruti Suzuki India : मारुति सुजुकी 2031 तक हर साल बनाएगी 40 लाख कारें , बनाय बिक्री को लेकर ये लक्ष्य

एमसीएक्स (MCX) पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड (GOLd) में कारोबार (एमसीएक्स) पर सोने में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में जानिए किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में गोल्ड रेट (gold rate) में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 4.01 डॉलर की तेजी के साथ 1,757.82 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.14 डॉलर की तेजी के साथ 23.35 डॉलर के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

आपके राज्य में सोने का भाव 

दिल्ली

22ct Gold : Rs. 45760, 24ct Gold : Rs. 49920, Silver Price : Rs. 61900

हैदराबाद

22ct Gold : Rs. 43700, 24ct Gold : Rs. 47680, Silver Price : Rs. 67500

जयपुर

22ct Gold : Rs. 45560, 24ct Gold : Rs. 47910, Silver Price : Rs. 61900

पढ़ें :- AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से बड़ी राहत, मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत

कोलकाता 

22ct Gold : Rs. 45960, 24ct Gold : Rs. 48660, Silver Price : Rs. 61900

लखनऊ 

22ct Gold : Rs. 45760, 24ct Gold : Rs. 49920, Silver Price : Rs. 61900

अहमदाबाद

22ct Gold : Rs. 46110, 24ct Gold : Rs. 48050, Silver Price : Rs. 61900

बंगलुरु

22ct Gold : Rs. 43700, 24ct Gold : Rs. 47680, Silver Price : Rs. 61900

भुवनेश्वर

22ct Gold : Rs. 45610, 24ct Gold : Rs. 47890, Silver Price : Rs. 61900

पढ़ें :- Credit Card Block : आईसीआईसीआई बैंक ने हजारों क्रेडिट कार्ड किए ब्लॉक, प्रभावित ग्राहकों मिलेगा उचित मुआवजा

चंडीगढ़

22ct Gold : Rs. 45300, 24ct Gold : Rs. 47960, Silver Price : Rs. 61900

चेन्नई 

22ct Gold : Rs. 43970, 24ct Gold : Rs. 47970, Silver Price : Rs. 67500

कोयंबटूर

22ct Gold : Rs. 43970, 24ct Gold : Rs. 47970, Silver Price : Rs. 67500

Advertisement