HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Credit Card Block : आईसीआईसीआई बैंक ने हजारों क्रेडिट कार्ड किए ब्लॉक, प्रभावित ग्राहकों मिलेगा उचित मुआवजा

Credit Card Block : आईसीआईसीआई बैंक ने हजारों क्रेडिट कार्ड किए ब्लॉक, प्रभावित ग्राहकों मिलेगा उचित मुआवजा

प्राइवेट आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ने कुल 17 हजार क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को ब्लॉक कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Credit Card Block : प्राइवेट आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ने कुल 17 हजार क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को ब्लॉक कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक के अनुसार इन क्रेडिट कार्ड के डिटेल्स गलत यूजर्स से के साथ जुड़ गए थे। इसी को देखते हुए इन कार्डों को ब्लॉक करने का फैसला लिया गया है।  बैंक ने इस बारे में कहा है कि इस मामले को लेकर किसी भी क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल का जानकारी नहीं है। साथ ही बैंक की तरफ से ये भी कहा गया है कि ग्राहक को किसी भी प्रकार के आर्थिक नुकसान होने पर बैंक मुआवजा प्रदान करने को तैयार है।

पढ़ें :- Adani Ports and Special Economic Zone :  इस देश में भी होगा अडानी का पोर्ट , चल रही बातचीत

खबरों के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि यह उनके संज्ञान में आया है कि “पिछले कुछ दिनों में जारी किए गए लगभग 17,000 नए क्रेडिट कार्ड हमारे डिजिटल चैनलों में गलत उपयोगकर्ताओं के लिए मैप किए गए थे”।

प्रवक्ता ने कहा, “इस सेट से किसी कार्ड के दुरुपयोग का कोई मामला हमें सूचित नहीं किया गया है। हालांकि, हम आश्वस्त करते हैं कि किसी भी वित्तीय नुकसान के मामले में बैंक ग्राहक को उचित मुआवजा देगा।”

बैंक के अनुसार, प्रभावित क्रेडिट कार्डों की संख्या “बैंक के क्रेडिट कार्ड पोर्टफोलियो का लगभग 0.1 प्रतिशत” है।

पढ़ें :- jet airways naresh goyal : जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 2 महीने की अंतरिम जमानत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...