HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. युद्ध स्तर पर नालियों की साफ-सफाई करते हुए फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

युद्ध स्तर पर नालियों की साफ-सफाई करते हुए फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में वेक्टर बोर्न डिजिजेस (संक्रामक बीमारियों) से बचाव हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू,मलेरिया, टाईफाइड आदि जनहित रोगों के रोकथाम हेतु नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में वेक्टर बोर्न डिजिजेस (संक्रामक बीमारियों) से बचाव हेतु महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू,मलेरिया, टाईफाइड आदि जनहित रोगों के रोकथाम हेतु नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।

पढ़ें :- जिस सोसाइटी में सर्वाधिक मतदान, उनके आरडब्ल्यूए को किया जाएगा सम्मानित : मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि गली मोहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहे। फ्रिज, कूलर, टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित व जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग (मलेरिया) की संयुक्त टीम बनाकर गली-मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। नाले-नालो की सफाई के दौरान ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अवश्य करें।

मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वाटर लॉगिग वाले एरिया में ड्रैनेज को चिन्हित करके तत्काल साफ-सफाई कराये। उन्होंने कहा कि जलभराव एरिया में युद्ध स्तर पर नाले-नालियों की साफ-सफाई करते हुए फागिंग/एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। घर-घर जाकर पम्पलेट बांटने के साथ ही लाउडस्पीकर से अलॉसमेन्ट करते हुए लोगो को जागरूक कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। जागरूकता अभियान में आशा और ऐनम की सहभागिता भी सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज अग्रवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पढ़ें :- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...