नई दिल्ली: देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है। ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं। इस खबर में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दिए जा रहे हैं। वहीं चांदी के दाम प्रति किलो में हैं। एमसीएक्स पर जानें क्या रहा गोल्ड का रेट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज शनिवार को अवकाश रहता है। वहीं अंतिम कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को यहां पर सोने में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ।
पढ़ें :- अदानी ग्रुप डायरेक्टर्स पर अमेरिका के FCPA के उल्लंघन का नहीं है कोई आरोप, कंपनी ने दी सफाई
सोने में जून की फ्यूचर ट्रेड 239.00 रुपये की तेजी के साथ 47,677.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हुई। वहीं चांदी की जुलाई की फ्यूचर ट्रेड 607.00 रुपये की तेजी के साथ 71,080.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए किस रेट पर हो रहा है गोल्ड का कारोबार अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 18.64 डॉलर की तेजी के साथ 1,843.90 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.37 डॉलर की तेजी के साथ 27.37 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।
लखनऊ में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार
- 22ct Gold : Rs. 46200
- 24ct Gold : Rs. 50200
- Silver Price : Rs. 71000
अहमदाबाद में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार
- 22ct Gold : Rs. 47450
- 24ct Gold : Rs. 49450
- Silver Price : Rs. 71000
चेन्नई में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार
- 22ct Gold : Rs. 45200
- 24ct Gold : Rs. 49310
- Silver Price : Rs. 76000
मुम्बई में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार
- 22ct Gold : Rs. 45060
- 24ct Gold : Rs. 46060
- Silver Price : Rs. 71000
पटना में आज इस रेट पर शुरू हुआ सोना और चांदी का कारोबार
- 22ct Gold : Rs. 45060
- 24ct Gold : Rs. 46060
- Silver Price : Rs. 71000