Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Gold rate today: सोना खरीदने का शानदार मौका, जानें आज का 10 ग्राम का रेट?

Gold rate today: सोना खरीदने का शानदार मौका, जानें आज का 10 ग्राम का रेट?

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: आज सोने-चांदी के भावों में फिर से गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को भी सोने-चांदी के भावों में गिरावट आते हुए देखी गई थी। लगातार चौथे दिन सोने-चांदी के भावों में गिरावट देखी गई है। इस समय शादी-विवाह का सीजन चल रहा है। ऐसे में कोविड की दूसरी लहर की वजह से लोग अपना काम कम में निपटा रहे हैं, जिसकी वजह से सोने की मांग में कमी देखी जा रही है।

पढ़ें :- झारखंड में शपथ ग्रहण के बाद हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपए

सामान्यतौर पर शादी-विवाह के सीजन में सोने-चांदी के भावों में उछाल देखा जाता था, लेकिन इस समय कोरोना संकट की वजह से भावों में तेजी नहीं टिक रही है। गुरुवार को 24 कैरेट सोने के रेट प्रति 10 ग्राम 416 रुपये की गिरावट के साथ 48593 रुपये पर आ गए। इसी तरह चांदी भी प्रति किलो 475 रुपये सस्ती होकर 71575 रु पर पहुंच गई।

गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 414 रुपये गिर कर 48398 रुपये, 22 कैरेट वाले सोने का रेट 381 रुपये गिरकर प्रति 10 ग्राम 44511 रुपये, 18 कैरेट वाले सोने का रेट 312 रुपये गिरकर प्रति 10 ग्राम 36445 रुपये और 14 कैरेट वाले सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 243 रुपये गिरकर 28427 रुपये पर पहुंच गए।

10 ग्राम करीब 7600 रुपए सस्ता

अगर सोने के रेट की तुलना पिछले साल अगस्त 2020 के सबसे उच्च स्तर से कर करें तो अब तक यह प्रति 10 ग्राम करीब 7600 रुपए सस्ते में मिल रहा है। बता दें, पिछले साल अगस्त में सोने की कीमतें प्रति 10 ग्राम लगभग 56200 रु पर पहुंच गई थीं। इसलिए ये सोने में खरीदारी के लिए सही समय है। जानकार मानते हैं कि आने वाले सयम में सोने के रेट ऊपर चढ़ेंगे। मुनाफा कमाने के लिए यह मौका सही है।

गौरतलब है कि सोना निवेश के लिए एक सुरक्षित आइटम है। किसी भी संकट के समय निवेशक सोने की ओर ज्यादा तवज्जो देते हैं। निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने की तरफ जा रहे हैं, जो आने वाले महीनों में इसकी कीमतों में तेजी का कारण बनेगा। कोरोना वायरस सोने की कीमतों में तेजी का एक कारण हो सकता है। हाल ही में सामने एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आने वाले महीनों में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी: बलिदानी महिलाओं की 5वीं पीढ़ी, नेहरू-गांधी परिवार की महिलाओं ने भी खूब किया संघर्ष
Advertisement