Gold, silver price today, 28 Dec, 2022 : बुधवार, 28 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोना और चांदी दोनों निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। चांदी का भाव (Silver price Today) भी आज लाल निशान में कारोबार कर रहा है और यह 0.19 फीसदी लुढ़का है। हालांकि, गिरावट के बावजूद भी चांदी का भाव 69,000 रुपये से ऊपर है।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
बुधवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव (Gold Rate Today) 10:05 बजे तक कल के बंद भाव से 96 रुपये गिरकर 54,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। आज सोने का भाव 54,923 रुपये पर खुला था। एक बार भाव 54,935 तक गया। फिर थोड़ा गिरकर 54,901 रुपये पर कारोबार करने लगा।