Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Paytm UPI यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर, सर्विस बरकरार रखने को आरबीआई ने उठाया बड़ा कदम

Paytm UPI यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर, सर्विस बरकरार रखने को आरबीआई ने उठाया बड़ा कदम

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्‍ली। पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI) यूजर्स के लिए अच्‍छी खबर आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  ने पेटीएम की UPI सेवा को बरकरार रखने के लिए NPCI से जरूरी कदम उठाने को कहा है। केंद्रीय बैंक ने एनपीसीआई (NPCI) को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि पेटीएम ऐप (Paytm App) से सर्विस बरकरार रहे, इसके लिए NPCI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हाई वॉल्यूम के यूपीआई ट्रांजैक्शन्स (UPI Transaction)  की क्षमता रखने वाले 4-5 बैंकों के सर्टिफिकेशन की सुविधा प्रदान करें।

पढ़ें :- Digital Economy : भारत 2028 तक एक ट्रिलियन डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनेगा, 4जी व 5जी से होगा फायदा

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के मुताबिक, 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) बंद हो जाएगा। ऐसे में पेटीएम (Paytm) को यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI Transaction) पहले के जैसा ही बिना रुकावट के बरकरार रखने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) की जरूरत पड़ेगी, जिसकी सुविधा NPCI द्वारा अप्रूव्ड बैंक प्रदान करेंगे।

ग्राहकों को अकाउंट ट्रांसफर करने में होगी सुविधा

आरबीआई (RBI) के इस आदेश से ग्राहकों को यूपीआई अकाउंट ट्रांसफर (UPI Account)  करने में मदद मिलेगी। यूपीआई खाते को एक्टिव रखने के लिए बैंक अकाउंट से लिंक करने की आवश्यक्ता पड़ती है। अभी कई ऐसे ग्राहक हैं, जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank)  के जरिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank)  15 मार्च के बाद सेवाएं नहीं दे पाएगा। अगर कोई पेटीएम पैमेंट बैंक (Paytm Payments Bank)  ग्राहक 15 तारीख से पहले अपने यूपीआई अकाउंट (UPI Account) को दूसरे बैंक के साथ लिंक नहीं करता है तो वह आगे ट्रांजैक्शन जारी नहीं रख सकता है।

4-5 बैंकों का मिलेगा विकल्‍प

पढ़ें :- Gold-Silver Price : सोने-चांदी की कीमतों में तीसरे दिन भारी गिरावट, जानें क्या है आज का रेट

आरबीआई (RBI) ने NCPI को पेटीएम की मदद करने को कहा है ताकि पेटीएम यूपीआई की सेवाएं चालू रहें। NCPI के नेतृत्व में देशभर में यूपीआई ट्रांजैक्शन किए जाते हैं। आरबीआई (RBI) ने कहा है कि NCPI पेटीएम यूजर्स को 4 से 5 बैंकों का ऑप्शन प्रदान करने में मदद करे, ताकि वह आसानी से अपना यूपीआई अकाउंट (UPI Account) नए बैंक से लिंक कर सके और अपनी यूपीआई सर्विस (UPI Service) को 15 मार्च के बाद जारी रख सके।

15 मार्च तक की मिली है मोहलत

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank)  की सेवाओं पर पहले 29 फरवरी के बाद रोक लगाने का ऐलान किया था। बाद में सेवाएं जारी रखने के लिए 15 दिन की और मोहलत दी गई थी। पहले आरबीआई (RBI)  ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को 29 फरवरी के बाद नए डिपॉजिट्स लेने और क्रेडिट ट्रांजैक्शंस पर रोक लगाने का आदेश दिया था। अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को 15 मार्च, 2024 तक का समय दिया गया है।

Advertisement