Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Good News: Gautam Rode- Pankhuri Awasthi पेरेंट्स, 5 साल बाद एक्टर बने जुड़वा बच्चों का पिता

Good News: Gautam Rode- Pankhuri Awasthi पेरेंट्स, 5 साल बाद एक्टर बने जुड़वा बच्चों का पिता

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली : टीवी फेमस स्टार गौतम रोड़े (Gautam Rode) हाल ही में पिता बने हैं। गौतम की पत्नी और अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthi) ने 25 जुलाई को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। एक साथ 2 बच्चों के पिता बनकर गौतम की खुशी का ठिकाना नहीं है। गौतम रोड़े अपनी फादरहुड जर्नी के हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं।

पढ़ें :- Seema Haider Pregnancy Video : सीमा हैदर बनेगी सचिन के बच्चे की मां, प्रेगनेंसी किट शेयर कर दी गुड न्यूज

गौतम ने अब अपने दोनों न्यूबॉर्न बेबीज संग स्पेशल फोटो साझा की है। फोटो में गौतम रोड़े जुड़वां बच्चों को गोद में लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- मेरे हाथ भर गए हैं। हालांकि, उन्होंने अपने बेटे और बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया।

गौतम की पोस्ट पर प्रशंसक और सेलेब्स उन्हें ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- ये आपके करण-अर्जुन हैं। वही दूसरे शख्स ने लिखा- फादरहुड आपको सूट कर रहा है। हमेशा खुश रहें। इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए है।


आपको बता दें कि गौतम और पंखुड़ी ने वर्ष 2018 में शादी रचाई थी। शादी के 5 वर्ष पश्चात् कपल को पेरेंट बनने का सुख मिला है। पंखुड़ी और गौतम के बीच 13 वर्ष का फासला है। गौतम 45 वर्ष के हैं एवं पंखुड़ी 32 की। मगर उम्र का फासला होने के बावजूद दोनों एक दूसरे संग बहुत खुश हैं। पंखुड़ी और गौतम दोनों ही टेलीविज़न के मशहूर कपल हैं। पंखुड़ी रजिया सुल्ताना, मैडम सर जैसे शोज में काम कर चुकी हैं, जबकि गौतम सरस्वतीचंद्र, बा बहू और बेबी शो में नजर आ चुके हैं।

Advertisement