Google Pixel 9 Pro launch date in India: गूगल ने अगस्त में समेत ग्लोबल मार्केट में Pixel 9 सीरीज को पेश किया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL को लॉन्च किया था। हालांकि, उस समय इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में केवल Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL को ही पेश किया गया था और Pixel 9 Pro को बाद में पेश किए जाने की बात कही गयी थी। वहीं, कंपनी ने इस फोन के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है।
पढ़ें :- WhatsApp Number पर अब चैटजीपीटी से होगी बात, इस फीचर का जानें कैसे करें इस्तेमाल?
गूगल ने कंफर्म किया है कि Pixel 9 Pro भारत में 17 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। जिसकी कीमत भारत में 1,09,999 रुपये होगी। यह Pixel 9 Pro XL की तरह ही पोर्सिलेन, रोज़ क्वार्ट्ज़, हेज़ और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन में आएगा। आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार, भारत में Pixel 9 Pro केवल 16GB + 256GB मॉडल में आएगा। छोटी स्क्रीन और छोटी बैटरी को छोड़कर, Pixel 9 Pro में लगभग Pixel 9 Pro XL जैसे ही स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन हैं और साइज Pixel 9 जैसा होगा।
Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Pixel 9 Pro को 6.3 इंच (1280 x 2856 पिक्सल) 1.5K LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है, जोकि 1-120 Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया जाएगा।
प्रोसेसर: नए फोन में टाइटन एम2 सुरक्षा चिप के साथ Google Tensor G4 प्रोसेसर मिलने वाला है।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
स्टोरेज: यह फोन 16GB LPDDR5X रैम, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा।
ओएस: यह फोन Android 14 पर रन करेगा और 7 साल का OS, सुरक्षा और फ़ीचर ड्रॉप अपडेट मिलता रहेगा।
कैमरा: इसमें 1/1.31″ सैमसंग GNK सेंसर, f/1.68 अपर्चर, OIS, LDAF, सैमसंग GN2 सेंसर, f/1.68 अपर्चर के साथ 50MP का रियर कैमरा दिया जाएगा। 48MP 123° अल्ट्रा-वाइड कैमरा 1/2.51″ Sony IMX858 सेंसर, f/1.7 अपर्चर, मैक्रो विकल्प के साथ मिलेगा। इसके अलावा, 48MP 5x टेलीफोटो कैमरा 1/2.51″ Sony IMX858, f/2.8 अपर्चर, OIS, 30x डिजिटल ज़ूम, 10-बिट HDR रिकॉर्डिंग, सिनेमैटिक ब्लर, 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ दिया जाएगा।
फ्रंट कैमरा: फोन में 42MP 103° फ्रंट कैमरा 1/2.51″ Sony IMX858 सेंसर, ऑटोफोकस, f/2.2 अपर्चर, 4K 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग, फेस अनलॉक के साथ होगा।
बैटरी: फोन में पावर के लिए 27W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 21W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी दी जाएगी।