नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और BJP के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। गुजरात में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के चीफ गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के विवादित बयान के कारण पार्टी बैकफुट पर हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने आज गोपाल इटालिया को हिरासत में भी लिया है। दरअसल, पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर गोपाल इटालिया ने विवादि बयान दिया था।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
इस बीच उनका एक और विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ये वीडियो BJP नेता ने ट्वीट कर शेयर किया है। इस वीडियो में गोपाल पीएम मोदी की मां हीराबेन को लेकर विवादित बयान दे रहा है। अमित मालवीय (Amit Malviya) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए गोपाल इटालिया और केजरीवाल पर निशाना साधा है।
Gopal Italia, AAP’s Gujarat President, close aide of Kejriwal, is a serial offender, who treats women with contempt and sexist disregard. After constantly referring to women with the “C” word, offending those who go to katha and mandir, now calls PM’s aged mother “nautanki baaz”. pic.twitter.com/mQcyYz5C9L
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 13, 2022
पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
बीजेपी नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने गोपाल इटालिया का नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गुजरात में AAP के प्रमुख और केजरीवाल के करीबी, गोपाल इटालिया एक के बाद एक अपराध करते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं। महिलाओं को ‘सी’ शब्द से संबोधित करने के बाद, मंदिर और कथाओं में जाने वालों का अपमान करके अब उन्होंने पीएम की बुजुर्ग मां को नौटंकीबाज कहा है।’