Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गोपाल इटालिया एक और विवादित बयान का वीडियो आया सामने, ​अमित मालवीय ने ट्वीट कर घेरा

गोपाल इटालिया एक और विवादित बयान का वीडियो आया सामने, ​अमित मालवीय ने ट्वीट कर घेरा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और BJP के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। गुजरात में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के चीफ गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के विवादित बयान के कारण पार्टी बैकफुट पर हैं। वहीं, दिल्ली पुलिस ने आज गोपाल इटालिया को हिरासत में भी लिया है। दरअसल, पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर गोपाल इटालिया ने विवादि बयान दिया था।

पढ़ें :- Promotion of IAS officers : योगी सरकार ने 95 आईएएस अधिकारियों को दिया क्रिसमस गिफ्ट, 18 बने सचिव, पढ़िए लिस्ट

इस बीच उनका एक और विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ये वीडियो BJP नेता ने ट्वीट कर शेयर किया है। इस वीडियो में गोपाल पीएम मोदी की मां हीराबेन को लेकर विवादित बयान दे रहा है। अमित मालवीय (Amit Malviya) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए गोपाल इटालिया और केजरीवाल पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- अब BSNL, Jio, Airtel और Vi यूजर्स को हर सप्ताह सुनने को मिलेगी नई कॉलर ट्यून,DoT ने दिया ये आदेश

बीजेपी नेता अमित मालवीय (Amit Malviya) ने गोपाल इटालिया का नया वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘गुजरात में AAP के प्रमुख और केजरीवाल के करीबी, गोपाल इटालिया एक के बाद एक अपराध करते हैं और महिलाओं का अपमान करते हैं। महिलाओं को ‘सी’ शब्द से संबोधित करने के बाद, मंदिर और कथाओं में जाने वालों का अपमान करके अब उन्होंने पीएम की बुजुर्ग मां को नौटंकीबाज कहा है।’

Advertisement