पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर। आज सदर तहसील सभागार में जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम कुमार सौरभ की अध्यक्षता में आए हुए फरियादियों की समस्या को सुना गया संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कुमार सौरभ ने कहा कि तहसील स्तर पर आए हुए समस्त फरियादियों की समस्याओं का अगले समाधान दिवस तक उनके मामले का निराकरण हर हाल में हो जाना चाहिए किसी भी फरियादी को परेशान ना किया जाए शासन स्तर पर दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें शत प्रतिशत फरियादियों को न्याय उचित न्याय देना हम सभी का कर्तव्य है।
पढ़ें :- Meerapur By-Election : मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में हाथ में पिस्टल लेकर पुलिस अधिकारी का VIDEO वायरल, EC ने लिया संज्ञान
तहसील दिवस में अधिकतर जमीनी विवाद पारिवारिक विवाद या न्यायालयों में चल रहे मुकदमे जैसे मामलों की फरियादी लेकर आए हुए थे।तहसील दिवस पर प्रमुख रूप से जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुमार सौरभ सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह क्षेत्राधिकार कोतवाली अनुराग सिंह तहसीलदार न्यायिक विकास कुमार नायब तहसीलदार प्रमोद श्रीवास्तव नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार आकांक्षा नायब तहसीलदार विजय प्रताप यादव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।