मैनपुरी। समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, धरातल पर जो समस्या है उसकी ओर सरकार को काम करना चाहिए। साथ ही कहा, लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे पास आते जाएंगे जांच एजेंसियों का प्रहार बढ़ता जाएगा।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मीडिया से बातचीत करते हुए डिंपल यादव ने कहा कि, राम मंदिर का निर्माण हो रहा है ये अच्छा है। धरातल पर जो लोगों की समस्या है सरकार को उस पर ध्यान देना चाहिए। युवा बेरोज़गार हैं और बिना शिक्षा के कोई समाज आगे नहीं बढ़ सकता।
उन्होंने कहा कि, अगर सरकार चाहती है कि समाज आगे बढ़े तो गांव गांव में अच्छी शिक्षा के लिए सरकार को काम करना चाहिए। इसके साथ ही विपक्षी नेताओं के खिलाफ आ रहे लगातार ईडी के समन के सवाल पर डिपंल यादव ने कहा कि, भाजपा सरकार लगातार ईडी का प्रयोग कर रही है। विपक्षी दलों के खिलाफ सीबीआई का प्रयोग कर चुकीक है।
उन्होंने कहा कि, लोकसभा चुनाव जैसे जैसे पास आयेगा वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों पर प्रहार बढ़ जाएगा। बता दें कि, अखिलेश यादव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, उन्होंने कहा, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद वो परिवार के साथ रामलला के दर्शन करेंगे।