Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोविशील्ड की दूसरी डोज को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला, जानिए

कोविशील्ड की दूसरी डोज को लेकर सरकार ने लिया ये फैसला, जानिए

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कोरोना से देश में मचे हाहाकार के बीच वैक्सीनेशन का काम भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। हालांकि, इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के लेने के नियमों में थोड़ा बदलाव किया है। सरकार ने कोविशील्ड की दो वैक्सीन की डोजन के बीच 12 से 16 सप्ताह का अंतराल तय किया है।

पढ़ें :- BJP Candidate List: भाजपा ने दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा और पवन शर्मा कई बड़े चेहरों को दिया टिकट; तीन सीटों पर मुस्लिम चेहरों के खिलाफ 'हिन्दू कार्ड'

इससे पहले यह अंतराल एक महीने का था। हालांकि, सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि नए नियमों का असर प्री बुकिंग पर नहीं पड़ेगी। जिन लोगों ने वैक्सीन लेने के लिए पहले से बुकिंग करा रखी है, उन्हें वैक्सीन तय समय पर दी जाएगी। यह नियम अब कोविन पोर्टल पर लागू कर दिया गया है।

रविवार को केंद्र सरकार ने कहा था कि कोविशील्ड डोज को लेकर को-विन पोर्टल पर बदलाव किए गए हैं। इसके तहत डोज 12- 16 हफ्ते में दिया जाएगा, लेकिन पहले से की गई बुकिंग कैंसिल नहीं होगी। जिन लोगों ने दूसरी डोज के लिए पहले से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले रखा है, वो वैध रहेगा, उसे कैंसिल नही किया जाएगा।

 

पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित; जानें- किन खिलाड़ियों को मिला मौका
Advertisement