Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Govinda’s new song released: ‘टिप टिप पानी बरसा’ सॉन्ग में गोविंदा ने किया जबरदस्त डांस, गाना रिलीज होते ही फैंस पर छाया खुमार

Govinda’s new song released: ‘टिप टिप पानी बरसा’ सॉन्ग में गोविंदा ने किया जबरदस्त डांस, गाना रिलीज होते ही फैंस पर छाया खुमार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Govinda’s new song released: अपनी कॉमेडी और डांस से दिलों पर राज करने वाले फेमस एक्टर गोविंदा (famous actor govinda) अब प्रशंसकों तक पहुंचने के दूसरे रास्ते भी खोज रहे हैं। हाल ही में गोविंदा (Govinda) ने अपना नया गाना ‘टिप टिप पानी बरसा’ (tip tip paanee barasa) अपने यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया, जिसे ‘गोविंदा रॉयल्स’ के नाम से जाना जाता है।

पढ़ें :- Sakshi Malik Hot Pic: साक्षी मलिक ने रिवीलिंग साड़ी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फैंस बोले-टू मच हॉट

अपने फैंस तक पहुंचने के लिए एक्टर ने डिजिटल छलांग लगाई है। सांग में उनकी स्क्रीन मौजूदगी के अतिरिक्त उनकी आवाज भी है। मंडे मॉनिर्ंग ब्लूज के साथ यह गीत क्लासिक गोविंदा शैली की एक स्वस्थ खुराक के साथ उनके फैंस को पुरानी यादों में ले जाता है।

वही हाल ही में रिलीज हुए सांग पर एक्साइटेड गोविंदा ने कहा कि मैंने यह सुनिश्चित किया है कि मैं अपने फैंस का मनोरंजन अलग अंदाज में करूंगा। प्रशंसकों ने मुझे हर बार अपने प्यार और आशीर्वाद से गदगद किया है। वैश्विक व्यवधान ने ऑनलाइन ऑडियंस के आँकड़े को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है तथा मेरा कहना है कि यह सबसे अच्छा तरीका है उन तक पहुंचने का। एक्टर ने बीते माह ‘द कपिल शर्मा शो’ में सांग का जिक्र किया था तथा ऑडियंस से वादा किया था कि वह जल्द ही इसे पेश करेंगे।

पढ़ें :- Siddharth Nigam ने अपनी मां और छोटे भाई अभिषेक निगम के साथ त्रिवेणी संगम पर लगाई डुबकी
Advertisement