मुंबई: बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) पिछले कुछ समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। इस कपल को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बातें की जा रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) की शादी के 37 साल बाद टूटने वाली है। कहा जा रहा था कि दोनों के बीच कुछ सही नहीं चल रहा है और ऐसे में ये कपल तलाक लेने वाला है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने खुद इन अफवाहों को खारिज कर दिया था और अपने रिश्ते का सच लोगों के सामने रखा था। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) अक्सर कैमरे के सामने अपनी पर्सनल बातें शेयर करती नजर आती हैं। इक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने शादी के बाद उनमें हुए बदलाव को लेकर भी कई खुलासे किए थे।
सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने बताया था कि गोविंदा उनके बचपन के प्यार हैं और बचपन का प्यार बहुत प्योर होता है। सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने कहा था- 15 साल की उम्र में हम मिले थे, फिर प्यार हुआ और बाद में शादी हो गई। उस वक्त प्यार में सब कुछ ठीक लगता था। ऐसा लगता था कि गोविंदा जो बोलेंगे वो मैं करूंगी। मैं बस उनकी हर बात पर ठीक है कहती थी।
आहूजा ने फनी अंदाज में कहा था कि शादी के वक्त मैं गाय था। शादी के बाद मैं बैल बन गई थी। मेरे 2 सींग निकल आए थे। इसके बाद 2 बच्चे हो गए। धीरे-धीरे समय बदलता चला गया। सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने आगे कहा था- हर चीज करने की एक सही उम्र होती है। एक समय पर मैं भी दोस्तों के साथ खूब पार्टी करती थी।
सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने कहा था कि मैंने भी लाइफ में बहुत कुछ देखा था। फिर एक ऐसा समय आता है जब आपको परिवार को टाइम देना होता है, पूजा-पठा पर ध्यान देना पड़ता है, बच्चों की सही से परवरिश करनी पड़ती है।
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
‘जवानी के दिनों में कोई सती सावित्री नहीं थी’
सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने कहा कि मैं भी जवानी के दिनों में कोई सती सावित्री नहीं थी। मैंने बहुत कुछ किया है। दिन-रात पार्टी की है। दोस्तों के साथ ट्रैवलिंग से लेकर क्लब जाने तक सब किया है। लेकिन हर चीज की एक सही उम्र होती है। अब मैं परिवार में बिजी हो गई हूं।
‘मुझे अब शोर-शराबा नहीं बल्कि शांति पसंद है’
सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने कहा कि मेरी 54 साल उम्र हो गई है। मेरे दो बड़े बच्चे हैं। अब मैं वो जवानी वाले दिनों की हरकतें नहीं कर सकती हूं। मुझ पर शोभा नहीं देगा। मैं अब आध्यात्मिक बन गई हूं। पूजा-पाठ करने लगी हूं। मुझे अब शोर-शराबा नहीं बल्कि शांति पसंद है। -जानकारी के अनुसार एक वीडियो में सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने बताया था कि उन्हें और गोविंदा को कोई अलग नहीं कर सकता है। साथ ही सुनीता ने ये भी बताया था कि वह गोविंदा से अलग क्यों रहती हैं। इस वीडियो में सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने लोगों के सामने कई बातें रखी थीं।