Grah Gochar June 2024 :जून का महीना ग्रह-गोचर की चाल की दृष्टि से बहुत ही खास माना जा रहा है। ज्योतिषियों के अनुसार, जून माह में 4 बड़े ग्रह अपनी राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। इन ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से विभिन्न राशियों पर असर पड़ता है। बता दें कि ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से मानव जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक रूप से प्रभाव जरूर पड़ता है। जून माह की शुरुआत में ही ग्रहों के सेनापति मंगल देव अपनी राशि मेष में परिवर्तन कर चुके हैं।
पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 'Mahaprasad' : महाकुंभ का 'महाप्रसाद' हर घर तक पहुंचेगा, इस ऐप से मिलेगा घर बैठे, करें ऑर्डर
ग्रहों के सेनापति मंगल का गोचर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह को ग्रहों के सेनापति कहा जाता है। सेनापति मंगल देव 1 जून को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर मेष राशि में प्रवेश किए थे। बता दें कि मेष राशि मंगल देव की अपनी राशि है। ज्योतिषियों के अनुसार, मंगल देव मेष राशि में करीब 12 जुलाई तक रहेंगे।
ग्रहों के राज सूर्य देव का राशि परिवर्तन
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राज सूर्य देव 15 जून को देर रात 12 बजकर 37 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। वहीं मिथुन राशि में सूर्य देव 16 जुलाई तक रहने वाले हैं। वहीं सूर्य देव 21 जून को आर्द्रा नक्षत्र में भी प्रवेश करेंगे।
ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र का राशि परिवर्तन
धन, सुख, ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र देव 12 जून को शाम 6 बजकर 29 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। वहीं 18 जून को आर्द्रा नक्षत्र में भी प्रवेश करें।
ग्रहों के राजकुमार बुध का गोचर
ग्रहों के राजकुमार 14 जून को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे उसके बाद 29 जून को कर्क राशि में गोचर करेंगे। शुक्र का गोचर ज्योतिष शास्त्र में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है।