Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाशिवरात्रि पर शिव सेवक समिति द्वारा निकाली गई भव्य शिव बारात

महाशिवरात्रि पर शिव सेवक समिति द्वारा निकाली गई भव्य शिव बारात

By विजय चौरसिया 
Updated Date

नौतनवा महराजगंज: शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर नगर में भव्य शिव बारात निकाली गयी। चौक चौराहे पर स्वागत हुआ तथा अबीर गुलाल व फूलों की वर्षा की गई। शिव बारात में शामिल श्रद्धालुओं के हर हर महादेव से पूरा नगर भक्तिमय हो गया।

पढ़ें :- Meerapur By-Election : मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में हाथ में पिस्टल लेकर पुलिस अधिकारी का VIDEO वायरल, EC ने लिया संज्ञान

नौतनवा नगर के श्री श्री बाबा झारखंडी महादेव मंदिर से जुड़े आयोजकों शिव सेवक समिति द्वारा इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए तमाम झांकियों का निर्माण कराया गया। भगवान शंकर की बारात में झांकी शिव पार्वती, हनुमान जी, राधा कृष्ण, काली जी, श्याम बाबा, तिरुपति बालाजी, ब्रह्मा, विष्णु लक्ष्मी, सरस्वती, नारद मुनि समेत शिव के गण, भूत, पिशाच, और कई आकर्षक झांकियां बनाई गई है।
ट्राला पर चलित झांकी में भगवान शिव- पार्वती स्वरूप कलाकारों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप रथों में सवार होकर चल रहे थे। नृत्य के साथ अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। अखाड़े के कलाकार हैरतअंगेज करतब दिखा रहे थे। शिवरात्रि पर हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों से नगर शिवमय हो गया। शिव बारात की शोभायात्रा नगर के जायसवाल मोहल्ला होते हुए हनुमान चौक, पुरानी नौतनवा चौराहा, अटल चौक, घंटाघर चौक, भगत सिंह चौक, जयहिंद चौक, गांधी चौक परिक्रमा करते हुए ठाकुरद्वारा मंदिर पहुंची।
इस मौके पर आनंद श्रीवास्तव, दयाराम जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, भोला गुप्ता, बबलू अग्रहरि, रामू जायसवाल, संतोष जायसवाल, संतोष अग्रहरी, पवन श्रीवास्तव, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, बेचू चौरसिया, महेश जायसवाल, सुरेश बेरीवाला, योगेंद्र जायसवाल, अनिल अग्रवाल, दिनेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement