Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. DJ पर ठुमके लगा रहे थे दादा, दादी को आया गुस्सा उठा लिया डांडा और फिर… देखें VIDEO

DJ पर ठुमके लगा रहे थे दादा, दादी को आया गुस्सा उठा लिया डांडा और फिर… देखें VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: इन दिनो एक आदमी का डांस वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे किसी भी आदमी को नाचते वक्त अपनी ज्ञानेंद्रियों को खुला रखना बड़ा जरूरी होता है।  ये दादू का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देखकर हर कोई कह रहा है कि उम्र तो सिर्फ एक नंबर है।

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

हर कोई यह कहता नजर आ रहा है कि व्यक्ति तो दिल से जवान होना चाहिए। लेकिन भैया, वीडियो का दूसरा पहलू देखकर आपको मजा आ जाएगा। इस वीडियो को देखने के बाद बहुत से पतियों को डर सा लगने लगा, क्योंकि खतरा बुढ़ापे तक बना रहता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे दादू झूम झूम कर नाचते हैं।

पढ़ें :- यहां के लोग मनाते हैं Nude Christmas Party, नए साल के स्वागत में भी होता है ऐसा आयोजन

उसी बीच जब दादी डंडा लेकर आती हैं तो दादू डरकर भाग निकलते हैं। इस वीडियो को ट्विटर यूजर @AwanishSharan ने 15 मार्च को शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है, ‘खतरा बुढ़ापे तक बना रहता है।’ यह वीडियो 22 सेकंड का है इसमें लोग मस्ती से नाच रहे हैं। सभी लोगों के बीच धोती-कुर्ता पहने एक दादू भी जोश में डांस करते दिख रहे हैं। वहीँ अचानक माहौल बदल जाता है, क्योंकि दादी डंडा लेकर वहां पहुंच जाती है। अब इस बेहतरीन वीडियो ने लोगों को हंसा-हंसा कर पागल बना डाला है।

Advertisement