Battery Health Feature: एपल (Apple) की तरह गूगल (Google) भी अपने कस्टमर्स के बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए बैटरी हेल्थ फीचर लाया है, जो आपके फोन की बैटरी लाइफ की जानकारी देता है। कंपनी ने अपने सेटिंग्स ऐप में एक डेडिकेटेड ‘बैटरी हेल्थ’ पेज (Battery Health) विकसित किया है। ये फीचर यूजर्स को नए एंड्रॉइड ओएस अपडेट (New Android OS Updates) के साथ मिलेगा।
पढ़ें :- Maha Kumbh Mela 2025 : Google Navigation दिखाएगा कुंभ स्थलों का रास्ता,अब नहीं भटकेंगे श्रद्धालु
दरअसल, जब फोन पुराना होने लगता है तो सबसे पहले इसकी बैटरी प्रभावित होती है। ऐसे में फोन को और लंबे समय तक चलाना है तो इसे बदलना जरुरी है। ‘बैटरी हेल्थ’ फीचर (Battery Health Features) बैटरियां के बारे में जानने में यह नया फीचर मदद करता है। इसके अलावा इससे यह भी पता चलता है कि आप अपने फोन में नई बैटरी कब लगवा सकते हैं। एंड्रॉइड अथॉरिटी में पता चला है कि Google ने बैटरी की स्थिति जांचने के लिए एंड्रॉइड 14 में पहले से ही इस पर काम कर रहा है और एंड्रॉइड 15 को साथ यूजर्स इसका लाभ उठा सकते हैं।