Dulha Dulhan Video: इन दिनों शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप दंग रह जायेंगे. दरअसल वायरल होने वाले वीडियो में एक शराबी दूल्हे ने शादी का पूरा माहौल ही बिगाड़ दिया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला के वक्त दूल्हा शराब पीकर पहुंचता है और फिर हिलने-डुलने लगता है.
पढ़ें :- गलती से मंदिर की दान पेटी में गिरा आईफोन, जानें कैसे बन गया देवता की प्रॉपर्टी?
यह देखकर दुल्हन पक्ष के लोग भड़क उठते हैं. दुल्हन के सामने शराब पीकर पहुंचने पर चार बात सुनाते हैं. इतना ही नहीं, दूल्हे की साली भी स्टेज पर आ जाती है. दुल्हन ने जैसे ही वरमाला डाला तो सभी ताली बजाने लगते हैं और जैसे ही दूल्हे को वरमाला डालने के लिए कहा जाता है तो वह नशे की धुत में अजीबोगरीब हरकत कर बैठता है. उसने स्टेज पर खड़ी अपनी साली पर ही माला डाल दिया.
बिहार में शराबबंदी बा …
pic.twitter.com/MiWYfF2N2T — Vikki1975 (@Vikki19751) June 21, 2022
पढ़ें :- Viral Video: क्रिकेट के भगवान को छोटी बच्ची में दिखी जहीर खान की झलक; वीडियो शेयर कर दिग्गज गेंदबाज से पूछा ये सवाल
यह देखकर साली भड़क उठी और गुस्से में दूल्हे के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया. दूल्हे को थप्पड़ मारने के बाद साली जमकर शोर-शराबा किया. उसने दूल्हे से तुरंत माला उतारने के लिए कहा. दूल्हा नशे की धुत में झूम रहा होता है, जबकि दुल्हन मां इस पर काफी बवाल मचाती है.