नई दिल्ली। अगस्त में कुल जीएसटी संग्रह (GST Collection) 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह जानकारी रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों में दी गई। पिछले साल अगस्त में माल और सेवा कर (GST) राजस्व 1.59 लाख करोड़ रुपये था, जबकि इस साल जुलाई में यह 1.82 लाख करोड़ रुपये था।
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
अगस्त 2024 में घरेलू राजस्व 9.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया। वस्तुओं के आयात से सकल जीएसटी राजस्व (Gross GST Revenue) 12.1 प्रतिशत बढ़कर 49,976 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन महीने में 24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक है। रिफंड समायोजन (Refund Adjustment) के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व (Net GST Revenue) आलोच्य महीने में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा।