Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. GST Council Meeting : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग शुरू

GST Council Meeting : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की मीटिंग शुरू

By अनूप कुमार 
Updated Date

GST Council Meeting : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में नई दिल्ली के सुषमा स्वराज भवन (Sushma Swaraj Bhawan) में 52वीं वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की बैठक(52nd Goods and Services Tax (GST) Council Meeting) शुरू हो चुकी है। बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एमपी पूनिया, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (विधानमंडल के साथ) के वित्त मंत्रियों के साथ-साथ केंद्र सरकार और राज्यों दोनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

पढ़ें :- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज हो रहे हैं पदमुक्त, भावुक पोस्ट लिखकर सहयोगियों का जताया आभार

बता दें, जीएसटी परिषद टैक्स रेट, नीति परिवर्तन और प्रशासनिक मुद्दों सहित जीएसटी शासन से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए समय-समय पर बैठक करती है। माना जा रहा है कि इस बैठक में कई मुद्दों पर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इससे पहले 51वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक 2 अगस्त, 2023 को हुई थी। इस बैठक में कैसिनो, हॉर्स रेसिंग और ऑनलाइन गेमिंग आदि को लेकर जीएसटी (GST) दरों को लेकर फैसला लिया गया था। इसके बाद 52वीं बैठक आज होने जा रही है।

Advertisement