पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :नौतनवा नगर पालिका से निर्दल प्रत्याशी के रूप में गुड्डू खान ने आज अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
आज रविवार की दोपहर को गुड्डू खान एक जुलूश के रुप मे अपने समर्थकों को लेकर नौतनवा तहसील गेट पर शंखनाद करते हुए पहुंचे श्री खान को पुलिस ने गेट पर ही रोक दिया तो पैदल नामांकन कक्ष की तरफ गए।
नौतनवां कक्ष में उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
नामांकन कक्ष से बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री खान ने कहा कि नौतनवा नगर में विकास ही मेरा लक्ष्य है। जनता ने आशीर्वाद दिया तो नगर में पार्क और हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराऊंगा,विकास का कार्य निरंतर चलता रहेगा।
इस मौके पर मुख्य रूप से नायला खान, शाहनवाज खान, बंटी पांडे, मनीषा थापा, अनुज राय, राजकुमार गौड़, शनि गोस्वामी रहे.
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट